ए आर पी डाॅ देवकुमारी गंगवार ने प्रा.विद्यालय तेजनगर का फीडबैक लिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 देवरनियाँ  । ब्लाक दमखोदा के तेजनगर में  कक्षा एक के बच्चों का निपुण लक्ष्य एप से आकलन किया । बच्चों का स्तर काफी संतॊष जनक मिला ।बच्चों की उपस्थिति लगभग 80% थी । खास बात यह थी । प्रधाना अध्यापका  वीरवती ने कहा कि कुछ बच्चे प्राईवेट से नाम कटवा कर उनके स्कूल में दाखिल हुए ।वे बच्चे दॊ साल में वहां जो न सीख सके वे अब निपुण हॊने कॊ तैयार हैं ।
कक्षा पांच में बच्चों की उपस्थिति 95% थी ।वहां के सहायक अध्यापक रोज बाईक से घूम घूम कर बच्चॊं कॊ स्कूल तक लाते है । सीधे स्कूल में आने पर बच्चॊं मे अब ये आदत बन गई है  । वे गांव मे कही भी होंगे तो सर उनको ले ही आयेगे अत: बच्चे स्कूल आते ही है । भैरपुरा का फीड बैक से ज्ञात हुआ , कि बच्चों को निपुण बनाने में कोशिश की जा रही है । स्कूल के सहायक अध्यापक आय आधारित छात्रवृत्ति की तैयारी करवा रहे हैं ।डाॅ देवकुमारी गंगवार ने उन बच्चों को हिन्दी की कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की ।

Leave a Comment