बहेड़ी में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली । बहेड़ी में  किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत महात्मा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का आयोजन हुआ इसमें किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें पोषण माहवारी और शारीरिक व मानसिक बदलाव तथा एनीमिया के बारे में जागरूक किया गया । किशोरियों की हीमोग्लोबिन की जांच के दौरान लड़कियों मैं खून की कमी पाई  गई जिसका मुख्य कारण अल्प पोषण व खानपान में कमी होना  है । किशोर किशोरियों में प्रतियोगिताएं भी कराई गई जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का मुख्य विषय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या ,पर्यावरण, प्रदूषण तथा जल ही जीवन है रहा ।इस प्रोग्राम में स्वास्थ्य विभाग से काउंसलर शालिनी सक्सेना संदीप मित्रा अर्सलान खान और बाल विकास विभाग की ओर से पोषण संबंधित स्टॉल लगाकर बच्चों को पोषण के बारे में जानकारी दी गई इस मौके पर मुख्य सेविका राजेश्वरी देवी तथा आंगनवाड़ी अमरजीत कौर पूनम रस्तोगी मिलती रानी जय रानी आदि उपस्थित रहीं।
बेटी स्वास्थ्य मंच से मिली जानकारी से दिखी खुश
किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम में भाग लेनी वाली बेटियां बेहद खुश दिखाई । उनका कहना था आज के कार्यक्रम से उन्हें स्वास्थ्य के प्रति खास जानकारी मिली है। मंच में उन मुद्दों पर भी बताया गया जिस पर परिजनों से बात करना मुश्किल होती है।

Leave a Comment