



शीशगढ़।पति की नपुंसकता और संतान पैदा न होने पर ससुरालियो ने महिला पर देवर के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया।विरोध पर ससुरालियो ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।पीड़िता फरहा वी पत्नी अरशद निवासी मदनापुर ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 17 वर्ष पूर्व गाँव के ही अरशद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज़ के साथ हुआ था।निकाह के काफ़ी समय तक संतान पैदा न होने पर दम्पति ने जाँच कराई।जाँच में पति नपुंसक निकला ।तब दोनों दम्पति ने सहमति से नन्द असमत जहाँ के बेटे तय्यव को गोद ले लिया।बच्चे को महिला अपनी औलाद की तरह पालन पोषण करने लगी।इसी बीच किसी मौलवी के कहने पर कि गोद ली हुई संतान वारिस नहीं हो सकती।तब ससुरालियो ने घर के वारिस की चाह में महिला को देवर के साथ नाजाएज सम्वन्ध बनाने का दबाव बनाया।महिला के विरोध करने पर ससुरालियो ने पीटकर घर से निकाल दिया।शिकायत पर पुलिस ने पति अरशद,वाहिद खान और मेहरबान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।