घर में घुसकर मारपीट की अलग अलग घटनाओ में 5 लोग घायल,मुकदमा दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शीशगढ़।थाना क्षेत्र के दो गाँवो में हुई घर में घुसकर मारपीट की घटनाओ में दो महिलाओ सहित 5 लोग घायल हो गए।दोनों घटनाओ में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।पहली घटना में गाँव बूँची की गोंटिया निवासी भूप देई पत्नी नत्थूलाल की तहरीर पर पुलिस ने कप्तान के आदेश पर गाँव के ही पप्पू,राजू,रामप्रसाद,भजन लाल व दो अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर वादिनी व बेटा छेदालाल से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।वादिनी के अनुसार उसकी पुत्र वधु सीमा जो पाँच बच्चों की माँ है।उसको तीन साल पूर्व प्रेम प्रसंग में गाँव का पप्पू भगा कर ले गया था।जो सीमा को लेकर गत 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन गाँव आ गया।शाम लगभग 6बजे आरोपी पप्पू ने शराब पीकर वादिनी के बेटे छेदालाल को घर के सामने रोककर गालियां देते हुए कहा कि मैं तेरी पत्नी को तीन साल से अपने साथ रख रहा हूँ।तूने मेरा क्या बिगाड़ लिया?मेरा खानदान बहुत बड़ा है।कहे तो तुझे घर में घुसकर मारूं।वादिनी के बेटे ने विरोध किया तो आरोपी भड़क गया।और लिपटने की कोशिश करने लगा।तो वादिनी का बेटा भाग कर घर में घुस गया।आरोप है कि 6 से 7 मिनट के बाद  आरोपी  लोग लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए।आते ही राजू ने लाठी से प्रहार किया।लाठी वादिनी भूप देई के सिर में लगी।और वह बेहोश हो गईं।आरोपियों ने बेटे छेदालाल को भी पीटा।वह भी घायल हो गया।शोर शराबा होने पर ग्रामीणो के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।घटना की शिकायत घायल माँ बेटा ने स्थानीय पुलिस से उसी दिन की थी।पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर कप्तान से शिकायत की तब कार्यवाही हुई है।
दूसरी घटना में गाँव मानपुर निवासी चंद्रपाल पुत्र रामस्वरूप की तहरीर पर पुलिस ने गाँव के ही लेखराज,अजय व उर्मिला के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।वादी चंद्रपाल ने पुलिस को वताया कि गत 30 अगस्त को शाम 8बजे बच्चों के झगड़े में उपरोक्त ने घर में घुसकर मारपीट की थी।मारपीट में वादी चंद्रपाल,बेटा विशाल और पत्नी रीना देवी को गंभीर चोटे आई थी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Leave a Comment