बरेली से तीन घण्टे में सफर करें वंदे भारत से

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

बरेली । यूपी के मेरठ से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को बरेली से जोड़ा गया है। इस ट्रेन से बरेली के यात्री लखनऊ तक तीन घंटे में पहुंच सकेंगे। पहले लखनऊ पहुंचने में 4 से पांच घंटे लगा करते थे। इस ट्रेन के चलने से लखनऊ और मेरठ जाने वाले यात्रियों को आने जाने में बहुत आसानी रहेगी ।

बरेली में ट्रेन के स्वागत के लिए पहुंचे वनमंत्री

मेरठ से चलकर बरेली पहुंची वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना , मेयर उमेश गौतम सहित भाजपा के कई नेता पहुंचे और उन्होंने वंदे भारत के बरेली में स्टॉप होने पर खुशी जताई। वनमंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शामिल हमारे पीएम ने आज तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी देकर रवाना किया है। इनमें से एक वंदे भारत मेरठ से रवाना होकर बरेली पहुंची है। इस ट्रेन को बरेली से जोड़ा गया अब लखनऊ पहुंचने में केवल तीन घंटे लगा करेंगे । जनता को इससे बड़ी सहूलियत मिलेगी। मेयर उमेश गौतम ने कहा बरेली को दूसरी वंदे भारत ट्रेन कनेक्टिविटी के साथ मिली है।जिस तरह भारत अर्थव्यवस्था के मामले में तेजी से बढ़ रहा है उसी तरह यह ट्रेन मिली है। आज के दौर में तेजी से आवागमन तेज हो इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री ने इस बात को समझा है।इसी बात को देखकर वंदे भारत ट्रेन चलाई गई है। पहले यात्रा करने में 10 से 14 घंटे लगते थे अब वह यात्रा 6 घंटे में हो रही है ।वह बड़ी बात है।

Leave a Comment