



मीरगंज। शासन के निर्देशानुसार सोमवार को नगर पंचायत में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर गोशाला में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता , अधिशासी अधिकारी संदीप चंद्रा ने भाग लिया। यह आयोजन मोहल्ला मेवात में स्थित गोशाला में किया गया।पूजा के उपरांत गोशाला में मौजूद पशुओं को गुड़, चोकर, खल, केले, मोतीचूर के लड्डू आदि का भोग लगाया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत के लिपिक राजीव गिरी, विजय गुप्ता, मो तसलीम, राजेश कुमार, अनमोल कुमार, दामोदर, सभासद, पशु चिकित्सक , अन्य कर्मचारीगण तथा स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।इससे पहले, ग्राम पंचायत चुरई दलपतपुर स्थित वृद्ध गोशाला में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहाँ ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, एसडीएम तृप्ति गुप्ता, बीडीओ कुलदीप कुशवाहा, तथा ग्राम प्रधान पति गजेंद्र गंगवार द्वारा गौ पूजन किया गया।इस अवसर पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। गोशाला में आयोजित इन कार्यक्रमों ने सामूहिक सेवा भाव एवं धार्मिक उत्सव का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।