अग्रवाल सभा की ओर से निशुल्क मेडिकल परीक्षण शिविर में 245 मरीजो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 मरीजों के रोगों से सम्बन्धित जांच व दवाई मुफ्त दी गयी l
बरेली। श्री अग्रवाल सभा कल्याण समिति रजि. के बैनर तले रविवार सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक निशुल्क मेडिकल परीक्षण शिविर पार्टी पैलेस निकट बैंक ऑफ बड़ौदा, नरकुलागंज, बरेली में आयोजित किया गया। मरीजों के रजिस्ट्रेशन सुबह 9 बजे से शिविर स्थल पर ही किये गये।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल व संरक्षक एड़. अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि शिविर में कुल 245 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में स्त्री एवं प्रसूति, दंत, ईएनटी विशेषज्ञों को लोगो ने दिखाया, चिकित्सकों ने मरीजो कोपरामर्श दिया। ईसीजी, खून, जनरल व हदय आदि जांचे मुफ्त की गयी साथ ही नेत्र परीक्षण भी किये गये। सभी को निशुल्क दवाई  दी गई। सभी जांचे व इलाज राजश्री मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से किये गये। शिविर में नेत्र परीक्षण, हदय की जांच, दांत परीक्षण एवं जनरल परीक्षण व शुगर, बी.पी. लिपिड प्रोफाइल, ईसीजी की सभी जांचे निशुल्क  की गयी। शिविर में आए मरीजों के रोगों से सम्बन्धित परीक्षण निशुल्क कर उन्हे मुफ्त दवाई भी दी गयी। महामंत्री एड़ दिनेश कुमार अग्रवाल ने राजश्री मेडिकल कॉलेज की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर संयोजक विनोद अग्रवाल व हरीश अग्रवाल रहे।
 इस दौरान महामंत्री एडवोकेट दिनेश अग्रवाल आनंद गोयल, सुधीर अग्रवाल, मीडिया प्रभारी एडवोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल, एड़ अनुपम अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल(आयकर), पंकज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, निरंजन सरन आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment