



बरेली । भारत फिटनेस एसोसिएशनके बैनर तले 23 अगस्त 2024 को राष्टीय स्तर की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (इंडिया क्लासिक) का आयोजन शाह ऑडिटोरियम देहली में किया गया जिसमे बरेली शहर के हाजी अब्दुल परवेज ने सीनियर कैटरगी (मास्टर 40+) में अपने वेट ग्रुप (60=65)में सेकेंड स्थान प्राप्त किया ।बरेली शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए नदीम खान, कोच, मो कमर,अशोक चौधरी, मनमोहन सिंह तनेजा, आलम सिद्दीकी, मोइन उद्दीन, मो आरिफ पिंटू, सुमित बालाजी, फौजी चरन सिंह यादव आदि पदाधिकारी ने बधाई एवं उज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।