स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति से ओत-प्रोत कवि 0सम्मेलन का आयोजन ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग जिला प्रशासन एवं नगर निगम का रहा। इस अवसर पर कवियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत काव्य रचनाएं प्रस्तुत की।

 

आमंत्रित स्वर कवि गण
रणधीर प्रसाद गौड़ धीर,विनय सागर जायसवाल,
रोहित राकेश , हिमांशु श्रोतीय निष्पक्ष,कमल सक्सेना,
राम कुमार “अफरोज”,राम प्रकाश सिंह ओज,मनोज दीक्षित टींकू,ब्रजेन्द्र तिवारीअकिंचन’,उमेश त्रिगुणायत “अद‌भुत,राज कुमार अग्रवाल राज’, गज़लराज,अभिषेक अग्निहोत्री,
डा० नईम खां’ शबाब कासगंजवी,असरारनसीमी,दुलारे मियाँ फारुकी,ग‌यासुद्दीन शाद शम्सी,मुजम्मिल हुसैन,सैय्यदा आबिदा फातिमा,सत्यवती सिंह सत्या, ऋषि ठाकुर आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
इस अवसर पर ग्‌यासुद्दीन शाद शम्सी ने कहा चीन में मौजूद न जापान में मौजूद है। प्रेम हर मजहब का हिन्दुस्तान में मौजू‌द‌ है, रोहित राकेश ने कहा कभी न हिले वो बुनियाद चाहिए।वतन हमेशा ही आबाद चाहिए, मनोज दीक्षित “टिंकू” ने कहा स्वतंत्रता की वेदी पर निज जीवन वार दिया है
अमर शहीदों ने आजादी का उपहार दिया है।
रणधीर प्रसाद ‌गौड ने रचना पढ़ी स्वतंत्रता के लिए जान दी शहीदों ने जान फूंकी थी मगर उनमें भी अदीवों ने।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नमन मिश्रा पूर्व जिला उपाध्यक्ष सपा बरेली, राजीव शर्मा टीटू, गोविंद सैनी, सुनील धवन, देवेंद्र रावत, प्रदीप मिश्रा ,डॉ सैयद सिराज अली, संजय मठ ,हरजीत कौर, मोना श्रीवास्तव ,नीमा भंडारी, गुरप्रीत,प्रमोद उपाध्याय,मिराज, दिलशाद,हसीन,0 जागेश शर्मा, मोतीराम वर्मा, राकेश रत्नाकर, अनिकेत राजपूत, हितांशी,राहुल गुप्ता, परमजीत बालिया, राहुल शर्मा आदि की उपस्थिति रही। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर देशभक्ति गीत,नृत्य,गायन,पेंटिंग का कार्यक्रम दोपहर 12:00 से शाम 7:00 बजे तक होगा इसके अलावा शाम 8:00 बजे रत्नाकर ड्रामेटिक आर्ट नई दिल्ली द्वारा सूर्योदय हिंदी नाटक का मंचन होगा। नाटक के लेखक अनिकेत राजपूत एवं निर्देशक रंजीत बलिया हैं यह नाटक महाराणा प्रताप के जीवन के कालखंड से उठाया गया है।

Leave a Comment