



आंवला। आंवला के ताड़गंज निवासी कल्यान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया मेरा पुत्र अपने खेत पर धान की सिंचाई करने गया था विपक्षियों ने मेरे पुत्र अमित को घेर लिया और मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे मेरे पुत्र के सिर व कान में डंडे मार कर घायल कर दिया। उन्होंने बताया दो दिन पहले बच्चों में झगड़ा हो गया था उस समय बच्चों को समझाकर झगड़ा समाप्त कर दिया था। परंतु विपक्षी रंजिश मानते हुए जान से मारने की नीयत से मेरे पुत्र को खेत पर घेर लिया और हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है वहीं पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा और मामले की जांच जुटी।