बिजली कटौती को लेकर कांग्रेसियों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कांग्रेसियों ने बिजली कटौती को लेकर कलक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी और महानगर कांग्रेसी कमेटी रही। हालांकि दोनों ने कुछ समय के अंतराल पर अपने अपने ज्ञापन एसीएम 2 प्रमोद कुमार को महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। महानगर कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में जनता को बिजली कटौती से मुक्त रखने की बात कही है। ज्ञापन के द्वारा महानगर कांग्रेस कमेटी ने यह भी कहा है कि बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब हो रही है। उमस भरी गर्मी बच्चे बुजुर्ग के साथ अन्य सभी परेशान हो रहे है। किसान भी अघोषित कटौती से परेशान है। उद्योग धंधे भी बिजली कटौती से प्रभावित है। महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से ज्ञापन देने वालों में अजय शुक्ला , अध्यक्ष , महेश पंडित , सुरेंद्र सोनकर , पप्पू सागर ,राजेश कुमार , राकेश मिश्रा , फिरोज खान ,नासिर , योगेश जौहरी सहित अन्य तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी ने भी सेठ दामोदर दास पार्क में बिजली कटौती की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया बाद में कलक्ट्रेट आकर प्रदर्शन साथ अपनी मांगों के समर्थन में महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम 2 प्रमोद कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियो ने अत्यधिक बिजली कटौती से मुक्ति दिलाने की मांग की । साथ कांग्रेसियों ने अपने ज्ञापन में लिखा बिजली कटौती से जनता हलकान है। विद्यार्थी समय से पढ़ाई नहीं कर पा रहे है। उत्पादन की क्षमता गिरने के साथ किसान बिजली कटौती के चलते खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहा है। उद्योग धंधे भी बिजली कटौती से बुरी तरह से प्रभावित हो रहे है।ज्ञापन देने वालों में सुरेश चंद्र बाल्मीकि , नाहिद सुल्तानी , उल्फत सिंह कठेरिया, मुकेश बाल्मीकि सहित कई अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave a Comment