जन्मदिन मनाने निकले युवक हुए हादसे का शिकार , तीन की मौत 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली ।सीबीगंज  में मंगलवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जन्मदिन मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार डीसीएम से टकरा गई। जिससे हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया।जानकारी के अनुसार शाही के मोहल्ला  हसनपुर निवासी ताजीम  नेहरू नगर के कामरान  और वलीनगर के सोनू और  जुनैद  मंगलवार को कार से बरेली आए थे। नैनीताल रोड स्थित एक होटल में कामरान की जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद वे घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में सीबीगंज-मथुरापुर के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फोरलेन हाईवे पर एक कट से मुड़ते समय डीसीएम ऑटो कार से टकरा गई  । टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। ताजीम, कामरान और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गया। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बीते दिन डीसीएम और ऑल्टो कार की टक्कर झुमका चौराहे के पास हो गई जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment