संतोष को मिला संतोष का फल, बने झारखंड के राज्यपाल, मीरगंज में बंटी मिठाइयाँ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

मीरगंज। आठ वार के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को संतोष करने का आख़िरकार फल मिल ही गया। केंद्र सरकार ने उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त कर दिया। जैसे ही यह खबर उनके समर्थकों तक पहुंची, उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मीरगंज में संजीव गुप्ता के प्रतिष्ठान पर इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी तथा मिठाई खिलाई गई। लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए।
बता दें कि लोकसभा 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बरेली के आठ बार के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को टिकट न देकर छत्रपाल गंगवार को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया था। इस बात को लेकर उनके समर्थकों में खासी नाराजगी दिखाई दी थी। लेकिन संतोष गंगवार ने किसी का कोई विरोध नहीं किया और संतोष से काम लिया। लोकसभा के चुनाव में छत्रपाल गंगवार विजयी घोषित हुये । तब से कयास लगाए जा रहे थे कि संतोष गंगवार को कोई बड़ी अहम जिम्मेदारी मिलने वाली है। केंद्र सरकार ने शनिवार को देर रात्रि बरेली के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को झारखण्ड का राज्यपाल घोषित किया जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मीरगंज में संजीव ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान पर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों ने जश्न मनाया, आतिशबाजी छोड़ी तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।इस अवसर पर मीरगंज चेयरमैन योगेन्द्र कुमार गुप्ता,घनेंन्द्र कुमार गुप्ता,लव गुप्ता,विजय गुप्ता,रमेश कुर्मी,ब्रजेश शर्मा,विकास शर्मा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख वावू सिंह गंगवार ओमपाल गंगवार, सचिन गंगवार,महेश दिवाकर,संजीव गुप्ता, लव गुप्ता,सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Comment