अवैध  हथियारों से लैस सूदखोर ने साथियों के साथ भट्ठा स्वामी के भट्ठे पर किया जानलेवा हमला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शीशगढ़। कस्बे के एक ईट भट्ठा मालिक की शिकायत पर न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट बहेड़ी के आदेश पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति और उसके साथियों के खिलाफ ईट भट्ठे के ऑफिस में घुसकर मारपीट, तमंचे से जानलेवा हमला कर 20हजार रुपए छीनने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।थाने में न्यायालय के आदेश पर दर्ज मुकदमे के अनुसार कस्बे के मोहल्ला शरीफ नगर निवासी आशिफ़ पुत्र मरहूम होशियार अहमद के सुल्तानपुर स्थित ईंट भट्ठे पर 30मार्च को रात्रि 12 बजे गाँव पुनुनागर निवासी उदयवीर सिंह पुत्र चौधरी अतर सिंह अपने साथियों के साथ अबैध हथियारों के साथ पहुंचा।आरोप है कि आरोपियों ने हथियारों के बल पर भट्ठे से सारी लेवर भगा दी।उसके बाद भट्ठा स्वामी के ऑफिस में जबरन घुसकर माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियां दी।विरोध करने भट्ठा स्वामी को लात घूंसो से जमकर पीटा।उसके बाद सूदखोर उदयवीर सिंह ने तमंचे से भट्ठा स्वामी पर फायर कर दिया।भट्ठा स्वामी ने झुककर स्वयं को बचा लिया।उसके बाद आरोपी भट्ठा स्वामी की जेब से 20हजार रुपए छीनकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
ब्याज पर लिए धन की किस्तें जमा नहीं होने पर हुआ हमला
पीड़ित भट्ठा स्वामी आशिफ़ के अनुसार उसके मरहूम पिता होशियार अहमद ने कुछ वर्षों पूर्व अपने जीवन काल में उदयवीर सिंह से 40लाख रुपए व्याज पर लिए थे।उस रकम को उसके पिता व्याज सहित सूदखोर उदय वीर को दे चुके थे।कुछ किस्तें बिलम्ब से जमा हुई थी।बिलम्ब से किस्तें अदा करने पर उपरोक्त ने भट्ठा स्वामी के पिता से अबैध धन की डिमांड शुरू कर दी थी।जिस पर उसके पिता ने उदयवीर सिंह से नोटरी शुदा प्रपत्र माँगा था।जो आरोपी ने नहीं दिया।और बिलम्ब से अदा किस्तों पर चक्र वृद्दी व्याज लगाकर अबैध धन की डिमांड कर प्रताड़ित करने लगा।प्रताड़ना से दुःखी भट्ठा स्वामी के पिता की हृदयाघात से मौत हो गईं।तब आरोपी भट्ठा स्वामी से अबैध धन की डिमांड करने लगा।इंकार करने पर उक्त घटना को अंजाम दिया गया।घटना की शिकायत पीड़ित भट्ठा स्वामी ने स्थानीय पुलिस के अलावा आला अधिकारियो से की थी,मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।तब मजबूर होकर भट्ठा स्वामी ने न्यायालय का सहारा लिया था।

Leave a Comment