चेयरमैन पति हाजी गुड्डू ने ताजिये दारों को पगड़ी बांधकर किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

शीशगढ़। नगर पंचायत चेयरमैन पति हाजी गुड्डू ने कस्वा के सभी मुख्य ताजिए दारों को पगड़ी बांधकर उन्हें एक लिफाफा भेंट कर सम्मानित किया। हाजी गुड्डू के द्वारा सम्मानित हुए ताजिए दार मारे खुशी के झूम उठे। चेयरमैन पति हाजी गुड्डू ने बताया कि वह हमेशा से ही प्रत्येक वर्ष कस्वे के सभी मुख्य ताजिए दारों को उनके अच्छे काम व शांतिपूर्ण जुलूस निकाले जाने पर उन्हें पगड़ी बांधकर व इनामी लिफाफा भेंट कर सम्मानित करते हैं। इसीलिए वह परम्परा आज भी निभा रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगे। इसी दौरान उन्होंने पानी व शर्बत वितरण भी करवाया।

Leave a Comment