मौलाना तौकीर रजा पर हो सख्त कार्रवाई-पंडित सुशील पाठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली। इत्तिहद मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के विवादित बयान देने के बाद तमाम हिंदू संगठनों ने मौलाना तौकीर राजा को आडे हाथों लिया है श्री शिरडी साई सर्व देव मंदिर श्यामगंज के महंत पंडित सुशील पाठक ने मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है इस पत्र में उन्होंने मौलाना तौकीर के खिलाफ योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्रवाई की मांग की है पंडित सुशील पाठक ने योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को भी सौंपा ।इस मौके पर पंडित सुशील पाठक ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा आए दिन विवादित बयान देते हैं और मीडिया में सुर्खियां बटोरते हैं साथी उन्होंने बताया कि बरेली में थाना प्रेमनगर अपराध संख्या 519/2010 धारा 147,148,149 436,307,332,336,427,152,295,153 क आई पी सी ब 7 किला एक्ट ब 3 लोक सम्पत्ति अधिनियम  में मुक्कदमे मे मौलाना तौकीर राजा मुख्य आरोपी है ,लेकिन चौंकाने वाली बात यह की जिला प्रशासन मौलाना तौकीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से बचता रहा है पंडित सुशील पाठक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ।उन्होंने यह भी बताया कि सावन के पवित्र माह में अगर मौलाना तौकीर रजा इस तरह का आयोजन करता है तो समाज में एक गलत मैसेज जाएगा और दो समुदाय के बीच में खाई और गहरी हो जाएगी  बता दें कि मौलाना तौकीर रजा ने प्रेस वार्ता कर ऐलान किया था कि वह 23 हिंदू युवक और युक्तियां को मुस्लिम धर्म में लाकर उनका मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह करवाएंगे ।  पंडित सुशील पाठक ने  जिला अधिकारी से इस आयोजन के लिए परमिशन भी मांगी थी पंडित सुशील पाठक ने इस तरह के कार्यक्रम की परिसीमन न देने का आग्रह किया  मंगलवार कोसुशील पाठक ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मौलाना तौकीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment