बारिश ने पूर्वोत्तर रेलवे की रफ्तार की धीमी , कई ट्रेन निरस्त 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे ने इज्जतनगर मंडल में हो रही भारी बरसात के मद्देनजर सावधानी बरतना शुरू किया है। इस कड़ी में  बरसात के इस मौसम में महत्वपूर्ण पुलो पर नदियों का जलस्तर मापने के लिए इज्जतनरगर मंडल के गंगा, जमुना एवं देवहा, बदायूँ-कासगंज रेल खंड के मध्य गंगा नदी पर बने कछला पुल संख्या 409, लालकुआं-काशीपुर रेल खंड के मध्य कोशी नदी पर बने पुल संख्या 104, पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खंड के मध्य बने देवहा नदी पर बने पुल संख्या 270, कासगंज-मथुरा रेल खंड के मध्य यमुना नदी पर बने पुल संख्या 554 पर आधुनिक वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से रेल पुलों पर वाटर लेवल की लगातार 24×7 निगरानी की जा रही है। जल स्तर के बढ़ने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाई की जा रही है।पीलीभीत-टनकपुर रेल खण्ड पर खटीमा-बनबसा स्टेशनों के मध्य लगातार हो रही मानक  से अधिक वारिश के कारण किमी संख्या 38/16-39/5 पर रेल पथ पर वर्षा का पानी भर जाने के कारण तथा लालकुआं यार्ड में बरसात का पानी भर जाने के कारण गाड़ियों का 8 जुलाई, 2024 को निरस्त भी की गई है।
ट्रेनों में  05062 टनकपुर-मथुरा छावनी सवारी गाड़ी को निरस्त कर दिया गया।05061 मथुरा छावनी-टनकपुर सवारी गाड़ी को निरस्त  करने के साथ  25035/25036 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस गाड़ी को निरस्त किया गया है। साथ ही 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस ,12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस , 05097 टनकपुर-दौरई एक्सप्रेस ,15036/15035 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी को निरस्त भी किया गया है। वहीं 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत सवारी गाड़ी ,05336 कासगंज-काशीपुर गाड़ी ,05383/05384 लालकुआं-काशीपुर-लालकुआं गाड़ी ,05331/05332लालकुआं-मुरादाबाद-लालकुआं गाड़ी ,05409/05410 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर गाड़ी ,05409/05410 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर गाड़ी ,05391 पीलीभीत-टनकपुर गाड़ी ,05392 टनकपुर-पीलीभीत गाड़ी ,05394/05393 टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर सवारी गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
इसके अलावा कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ राजेन्द्र सिंह के मुताबिक -इज्जतनगर, पंतनगर, रुद्रपुर सिटी, पीलीभीत के लिए हुई  शॉर्ट टर्मिनेट हुई गाड़ियों के यात्रियों को रेल प्रशासन द्वारा सड़क परिवहन  द्वारा उनके गंतव्य को भेजा गया।वहीं
पीलीभीत-शाहगढ़ रेल खण्ड पर रेल पथ पर ब्रीच हो जाने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। आवश्यक सामग्री साइट पर भेजी गई है। रेल पथ को शीघ्रातिशीघ्र ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Comment