भाजपा कार्यालय पर मनाई गई डॉक्टर मुखर्जी जयंती , कार्यक्रम में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी की शिरकत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस पर महानगर द्वारा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रख्यात शिक्षाविद, देश में एक प्रधान, एक विधान और एक निशान ” विचार के अग्रदूत, भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर विचार गोष्ठी के अवसर पर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

 

विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया डॉ मुख़र्जी सच्चे अर्थ में मानवता के उपासक और सिद्धांत वादी थे उन्होंने बहुत से गैर कांग्रेसी हिंदुओं की मदद से कृषक प्रज्ञा पार्टी से मिलकर गठबंधन का निर्माण किया इस सरकार में वे वित्त मंत्री बने हम सभी को उनके बताएं मार्ग पर चलना चाहिए मुखर्जी जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे उन्होंने विस्तार से डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन परिचय पर विस्तार से चर्चा की।

 

 

वन एवं पर्यावरण डॉक्टर अरुण कुमार ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा 33 वर्ष की अल्प आयु में कलकता विश्वविद्यालय के कुलपति बने इस पद पर नियुक्ति पाने वाले में सबसे कम आयु के कुलपति थे एक विचारक तथा प्रखर शिक्षाविद के रूप में उनकी उपलब्धियां तथा ख्याति निरंतर आगे बढ़ती गई हम सभी को उनके बताएं मार्ग पर चलना चाहिए।

 

सांसद छत्रपाल गंगवार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन परिचय को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया डॉक्टर मुखर्जी ने धारा 370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की थी हम सब को उनके बताएं मार्ग पर चलना चाहिए
एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने भी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला।कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा की महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर जानकारी देते हुए सभी कार्यकर्ताओं से कहा उनके बताएं मार्ग पर हम सभी को चलना चाहिएं विचार गोष्ठी का संचालन महानगर महामंत्री प्रत्तेश पांडे ने किया।

 

 

विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, अनिल कुमार एडवोकेट, गुलशन आनंद, रामगोपाल मिश्रा, गुलशन आनंद, रवि रस्तोगी, पूरनलाल लोधी, डॉ विनोद पागरानी, डॉ विमल भारद्वाज, डॉ तृप्ति गुप्ता, प्रभु दयाल लोधी, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, रेखा श्रीवास्तव, शीतल गुलाटी, नीलम जेठा, राजकिशोर कश्यप, योगेश कुमार, संजीव शर्मा, अजय चौहान, राजीव गुप्ता,गौरव गुप्ता, पुष्पेंद्र पटेल, विपिन भास्कर, अनीस अंसारी और समस्त पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Leave a Comment