वृक्षारोपण कर मनाया गया  अखिलेश यादव का जन्मदिन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 51 वें जन्मदिन पर राम मनोहर लोहिया पार्क में पीपल, बरगद और नीम के पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण सामाजिक सन्देश देनें का प्रयास पार्टी द्वारा किया गया।सोमवार  से शुरू हुए इस साप्ताहिक कार्यक्रम में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र तथा महानगर के प्रत्येक वार्ड में इस कार्यक्रम को आयोजित करने के निर्देश ज़िला व महानगर  अध्यक्ष द्वारा दिए गए हैं। कार्यक्रम के तहत राम मनोहर लोहिया पार्क में जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप तथा महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की अगुवाई में बड़ी संख्या में सपाई एकत्र हुए।कार्यक्रम के तहत पीपल, नीम तथा बरगद के पेड़ो का रोपण किया गया।
 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा विकास के नाम पर लाखों पेड़ो को काट दिया जाता है जिसका परिणाम आप और हम पर्यावरण के असमान्य असंतुलन को देख रहें हैं इसलिए पेड़ो के महत्त्व को समझते हुए हमारी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के पावन जन्मदिन के मौके पर प्रदेश भर में वृक्षारोपण का सराहनीय निर्णय लिया है इसके तहत इन सात दिनों में लाखों की संख्या में पेड़ लग जाएंगे जिससे हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित हो सकेगा।
इसी क्रम में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा जिस प्रकार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी द्वारा PDA का नारा देकर इससे समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ा है उसी प्रकार इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पर्यावरण के उपयोगी पीपल, नीम और बरगद के पेड़ लगाने का निर्देश देकर नेतृत्व ने इसे एक सामजिक रूप भी दिया है इन पेड़ो के महत्व को कोई नकार नहीं सकता।कार्यक्रम में पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, रविन्द्र यादव, शेर सिंह गंगवार, दीपक शर्मा,संजीव यादव, मो. साज़िद, पंडित दीपक शर्मा, गोविन्द सैनी, शिव प्रताप यादव, अशोक यादव, राजेश मौर्या, दिनेश यादव,प्रमोद विष्ट, सुजीत भारती, सूरज यादव, सुरेन्द्र सोनकर, अनुज गंगवार, हसीब खान, हरी शंकर यादव,  हैप्पी यादव, नाजिम कुरैशी, महेन्द्र राजपूत, नरेश विश्वकर्मा, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment