ग्राम निधि के गबन में खमरिया गोपाडांडी के प्रधान के अधिकार सीज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देवरनिया । हैंडपंप की मरम्मत से लेकर पुलिया का सड़क  निर्माण में गडवड़ी करने वाले ब्लाक दमखोदा  की ग्राम पंचायत खमरिया गोपाड़ाडी के प्रधान आरिफ पर कार्यवाही कर दी गई है । रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं ।ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को शपथ पत्र देकर विकास कार्यो में गड़वड़ी की शिकायत की थी । जिलाधिकारी ने संयुक्त टीम की मामले की जांच सौंपी है । ग्राम प्रधान पर लगाये गये ज्यादातर आरोप सही पायेंगे है । स्वीकृति की ऊंचाई के संपेक्ष कम ऊंचाई का मिट्टी भरान करके पूरी धनराशि निकाली गई । अवर अभियंता की ओर से कार्य से अधिक एमबी बनाने समेत कई आरोपों की पुष्टि हुई है । अब इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव और पूर्व सचिव के साथ अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दोषी ठहराया गया है । ग्राम पंचायत सचिव रोहिताश को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है कि कारण बताओ कि जांच में पता चला कि कुछ कार्य का भुगतान पूर्व ग्राम पंचायत सचिव अयोध्या प्रसाद त्यागी की ओर से कराया गया है । सचिव रोहिताश और पूर्व सचिव अयोध्या प्रसाद त्यागी को जिम्मेदार ठहराया गया है । तकनीकी पर्यक्षेत्रण में लापरवाही और कमियां बरतने में अवर अभियंता राकेश कुमार को भी दोषी करार ठहराया गया है । जिला अधिकारी ने अन्तिम जाँच के लिए उपायुक्त श्रम रोजगार और पीडब्लू के अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड को सौंपी है ।

Leave a Comment