अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर से देहात तक योग कार्यक्रमों का आयोजन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी सहित अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
डीएम रविंद्र कुमार ने  कई विधायकों के साथ किया योग ,
बरेली। जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  के मौके पर शहर से लेकर देहात तक योग कार्यक्रम आयोजित हुए।  लोगों ने बढ़चढ़कर योगाभ्यास करने के साथ जमकर पसीना बहाया। बरेली कॉलेज में हुए योग कार्यक्रम में डीएम रविंद्र कुमार सहित विधायकों ने योगाभ्यास करके लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग करने को प्रेरित किया। साथ ही  रिजर्व पुलिस लाइन परिसर स्थित परेड ग्राउंड में योग शिविर कार्यशाला में  अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, बरेली, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद बरेली, क्षेत्राधिकारी नवाबगंज, बरेली, क्षेत्राधिकारी परिवीक्षाधीन एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा योगाभ्यास किया गया। बरेली कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार के मुख्य अतिथि , सदस्य विधान परिषद हरि सिंह ढिल्लो, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल,  विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा,  विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, नोडल अधिकारी बरेली सचिव मनोज सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे सभी ने एक साथ बैठ कर योगाभ्यास किया।
योग दिवस के अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हम सभी को योग जरूर करना चाहिए, इससे हम निरोग रहते हैं, मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा मानसिक विकारों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति एवं परंपरा की एक अमूल्य देन है, योग से हमें मानसि
कार्यक्रम में योग सप्ताह  के विजयी छात्र एवं छात्राओं को अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिनेश, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अमरदीप सिंह नायक सहित जनपद के समस्त अधिकारी व कर्मचारी  आर्यवीर योग संस्था, वेदांशी एनर्जी एशोसिएशन, गायत्री परिवार, पंतजलि योग संस्थान, ब्रह्मकुमारी, क्रीड़ा भारती, शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र एवं छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में  एक साथ योगाभ्यास किया।

Leave a Comment