सड़क हादसे में घायल  युवा को मिला नया जीवन, मैक्स हॉस्पिटल ने किया  सफल इलाज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली।मैक्स अस्पताल पटपड़गंज (नई दिल्ली) के डॉक्टरों ने 31 वर्षीय रजत पराशरी का सफलतापूर्वक इलाज कर एक नया जीवन प्रदान किया है. रजत एक एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मेडिकल टीम के तत्काल लिए गए एक्शन ने उनकी तेजी से रिकवरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे उन्हें एक नया जीवन मिला है.सड़क दुर्घटना से जुड़े मामलों में समय की भूमिका को बताने के उद्देश्य से मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज के डॉक्टरों ने आज एक जन जागरूकता सत्र आयोजित किया। इस मौके पर मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में थोरेसिक एंड रोबोटिक थोरेसिक सर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल और उनके साथ रजत पराशरी मौजूद रहे , जिन्होंने रजत का  सफलतापूर्वक इलाज किया गया। रजत पराशरी का अपनी मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया था. इस दुर्घटना में उनकी बाईं कलाई और बाएं टिबिया में फ्रैक्चर सहित कई चोटें आई थीं और उनके सीने के बाईं तरफ गहरा आघात हुआ था. शुरुआत में बरेली के रामगंगा अस्पताल में उनके फ्रैक्चर के लिए इलाज के बाद, उन्हें आगे के इलाज के लिए मेडिसिटी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था।

 

 

 

इसके बाद रजत को मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज लाया गया. जब वो यहां लाए गए, उन्हें सांस की समस्या थी, सीने में दर्द था और बाएं ऊपरी हिस्से में कमजोरी महसूस हो रही थी। मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में थोरेसिक एंड रोबोटिक थोरेसिक सर्जरी के एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने तत्काल रजत की समस्याओं का मूल्यांकन किया और वीडियो असिस्टेड थोराकोस्कोपिक सर्जरी (वीएटीएस) और ब्रोन्कोस्कोपी करने की योजना बनाई। मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में थोरेसिक एंड रोबोटिक थोरेसिक सर्जरी के एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने कहा, ”रजत का केस काफी कॉम्प्लेक्स था जिसमें तुरंत और सटीक इंटरवेंशन की जरूरत थी. हमारी टीम के आपसी समन्वय और एडवांस सर्जिकल तकनीक की मदद से हम उनकी चोट को ठीक करने में सफल रहे और उनकी रिकवरी हो सकी । हम ये देखकर खुश हैं कि वो सही दिशा में रिकवरी कर रहे हैं और आगे के रिहैबिलिटेशन के लिए हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज अपने मरीजों को बेस्ट मेडिकल सुविधाएं और केयर देने के लिए प्रतिबद्ध है. यहां की शानदार टेक्नोलॉजी और एक्सपर्ट टीम के अनुभव से मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है और उनके जीवन को सुरक्षित बनाया जा रहा है।

Leave a Comment