गर्मी से राहत दिलाने को नगर पंचायत ने किया शरबत वितरण 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शीशगढ़।लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाने को  बुधवार को नगर पंचायत शीशगढ़ के चेयरमैन पति हाजी गुड्डू के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय के सामने शरबत का स्टॉल लगाया गया। स्टाल पर कुछ घण्टो के लिए राहगीरों सहित शरबत पीने बालों का तांता लग गया।  चेयरमैन पति हाजी गुड्डू ने खुद ही शरबत का वितरण  किया । शरबत पीकर लोगों ने गर्मी में राहत की सांस ली।इस अवसर पर इक़रार हुसैन, मुस्तफा अली,मोहम्मद आशिफ आदि सहित नगर पंचायत के समस्त कर्मचारियों ने शरबत बितरण में सहयोग किया।

Leave a Comment