



सिरौली। शनिवार को थाना सिरौली पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी छोटे उर्फ छोटेलाल काफी समय से वांछित चल रहा था । काफी समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। शनिवार को थाना सिरौली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम बड़ागांव चौकी प्रभारी दीपक कुमार,उप निरीक्षक सत्यम मृदुल हेड कांस्टेबल रूपेश राय आदि रहे ।