गर्मी से राहत पहुंचाने को युवाओं ने किया शरबत वितरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राहगीरों को शरबत पीकर गर्मी से  मिली राहत,

शीशगढ़। लगातार तापमान का पारा चढ़ने से हो रही भीषण गर्मी से आम जन का जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है।इस भीषण गर्मी के चलते राहगीरों को गर्मी से कुछ राहत पहुंचाने को अधिकतर लोग जगह जगह पानी व शर्बत के प्याऊ के स्टाल लगाकर लोगों को शर्बत पिलाकर एक तरफ उन्हें गर्मी से राहत पहुंचाने का काम तो कर ही रहें हैं साथ  ही वह राहगीरों के मुख से निकली दुआ से ढेर सारा शबाब पाने का काम भी कर रहे हैं।इस भीषण गर्मी के चलते आज मंगलवार को शीशगढ़ के मेन रोड पर अंसार नगर की पुलिया के पास अंसार नगर निवासी कुछ युवाओं ने इकट्ठा होकर रुपया जुटाकर  एक पिंडाल में ठंडे शर्बत का स्टॉल लगाया। जिसके बाद गर्मी से राहत महसूस करने को शर्बत पीने बालों की भीड़ जमा हो गई।शर्बत पीने बालों की जमा भीड़ के साथ ही सड़क पर चलने बाले राहगीरों ने भी ठंडे शर्बत को पीकर तेज गर्मी से राहत महसूस की और प्याऊ लगाने बालों को दुआओं से नवाजते हुए चलते बने। जिससे युवाओं ने लोगों को शरबत पिलाकर गर्मी से राहत पहुंचाने के साथ साथ दुआओं का शबाब भी लिया। इस अवसर पर दर्जनों युवाओं ने सहयोग किया।

Leave a Comment