मोहनी एकादशी पर  मनौना धाम पर उमड़ा जनसैलाब, 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आंवला:-श्री श्याम मंदिर मनौना धाम पर एकादशी होने के कारण एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। एकादशी होने व रविवार होने के कारण मनौना धाम की दीवानों ने पिछले सभी रिकार्ड तोड दिए।भीषण गर्मी में एक लख से अधिक श्रद्धालुओं ने लाइनों में लगकर बाबा श्याम के दर्शन किए और परम पूज्य गुरूजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।तेज धूप मे घंटों लाइन मे लग कर बाबा श्याम के दर्शन कर अपनी अर्जीयां लगायीं।तोरण द्वार से मंदिर तक भक्तो की लाइन लगीं रहीं।

 

 

 

प्रसिद्ध श्री श्याम मंदिर मनौना धाम में प्रति दिन भारी संख्या में सभी धर्मो के श्याम भक्त बाबा के दरबार मे दर्शन करने पहुंच रहे है।मनौना धाम मे प्रतिदिन भक्तों का सैलाव बढ़ता जा रहा है श्याम भक्त सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रति दिन दर्शन कर रहे है। वही सुबह 7 बजे तथा शाम को 6:30 बजे श्याम भक्त आरती मे सम्मलित होकर अमृतमयी श्याम जल के छीटें प्राप्त कर बाबा श्याम का आशीर्वाद ले रहे है।  मनौना धाम के चमत्कारी वीडियो देश विदेश मे वायरल हो रहे है।इग्लैंड कनाडा,नेपाल पोलैंड आदि देशों  से भारी संख्या मे श्याम भक्त मनौना धाम पहुंच रहे है।महंत जी श्री ओमेन्द्र महाराज  ने बताया कि मोहनी एकादशी व्रत वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है इस व्रत के महात्व पुण्य के वारे मे पद्य पुराण मे बताया गया है कि मोहनी एकादशी व्रत करने से इस जन्म के साथ पूर्व जन्म के पापों से भी मुक्ति मिलती है तथा व्रत रखने वालो को व्रत की कथा पढना अनिवार्य होता है।

 

 

 

इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर तोरण द्वार तक वाहन  पार्किग,श्याम भक्तो की सुरक्षा ,  भक्तो को शीतल जल की व्यवस्था ,दर्शन व्यवस्था , मरीजो को दिखाने की व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी धाम के सभी सेवादारो ने निस्वार्थ भाव से देर रात्रि तक निभायी।मोहनी एकादशी के मौके पर सतीश सिंह, महेंद्र पाल सिंह,आर्येन्द्र सिंह चौहान,श्यामेन्द्र सिह चौहान, मानवेन्द्र सिह चौहान, मुनीश पाल सिंह फौजी, राजेन्द्र कन्नौजिया, अखिलेश चौहान,अजय चौहान,वेदपाल सिंह,गौरव चौहान श्याम सिंह चौहान,धीरेन्द्र सिंह,अतुल सिंह,अभिषेक सिंह, संजीव कुमार सिंह,गब्बर सिंह,,सचिन कठेरिया,धीरेन्द्र चौहान,शिवेन्द्र सिंह राहूल सिंह,रामू छोटू, मिट्ठू ,नमन व सुमन आकांक्षा आदि पाल अखिलेश चौहान संजय पटेल राजेन्द्र कनौजिया सीटू पाल अजय चौहान आदि 150 सेवादारो ने व्यवस्थाओं को संभाला।बता  दें कि लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालु धाम पर मौजूद रहे लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन बिल्कुल नदारद रहा।

Leave a Comment