फतेहगंज पुलिस की गिरफ्त में आया डकैतों का गिरोह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने डैकती की योजना बनाते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में भी सफल रहा है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक अवैध तमंचा दो कारतूस सहित , एक सव्वल , दो मोटरसाइकिल , 30 100 नकद , और एक लाख 90 हजार के सोना चांदी के आभूषण के साथ शादी के कपड़े भी बरामद किए है। पुलिस के मुताबिक एक मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तों को डैकती की योजना बनाते हुए ग्राम सोरहा से लाहौर नगला को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। एक बदमाश भागने में भी सफल रहा है।

 

 

 

पुलिस ने बताया मौके से गिरफ्तार लोगों में जुबैर पुत्र अनीश ग्राम टिटौली, थाना फतेहगंज ,सोमपाल पुत्र मोती राम निवासी लाहौर नगला, सलीम पुत्र अब्दुल बहीद निवासी सफरी, मुन्ना पुत्र रामरक्षपाल ग्राम लौहार नगला को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही मौके से पर्मिलाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी लौहार नगला थाना फतेहगंज भागने में सफल रहा है।वहीं पुलिस की पूछताछ में बताया है कि वह चोरी और डैकती की घटना को अंजाम देने से पहले बाइक से एक व्यक्ति रैकी किया करते थे और घटना को अंजाम देते समय अपनी मोटरसाइकिलों को सुनसान जगह , या खेत खलिहान में खड़ा कर दिया करते थे।

Leave a Comment