जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी के संबंध में दिए निर्देश 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने  लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र 24-आंवला तथा 25-बरेली के तृतीय चरण में मतदान होने के क्रम में परसाखेड़ा स्थित राज्य भंडारण निगम परिसर में पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच एवं रिसीविंग सेंटर पर ई0वी0एम0 कमिशनिंग इत्यादि के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान पूर्व ई0वी0एम0 की पूर्णतः जांचकर तैयार करने सम्बंधी कार्यों का निरीक्षण किया तथा वेयरहाउस से मतदान कर्मियों को ईवीएम प्रदान करने तथा जमा कराने संबंधी कार्यों के बारे में विस्तार से दिशा निर्देश प्रदान किये।
साथ ही  ईवीएम के रखरखाव, सुरक्षा तथा सुरक्षा हेतु लगे सीसीटीवी कैमरों एवं प्रकाश व्यवस्था आदि का भी जायजा लिया गया।निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी(वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, ए0आर0ओ0  सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद  रहे।

Leave a Comment