जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने किराना स्टोर पर मारा छापा,व्यापारियों में मचा हड़कंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शीशगढ़। कर चोरी की आशंका में जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने गुरुवार को कस्बे के मोहल्ला दर्जी चौक में नसीम किराना स्टोर  पर छापा मारा।इस दौरान स्टाॅक रजिस्टर सहित अन्य कागजात खंगाले। प्रतिष्ठान के पीछे बने गोदाम में भी जांच की।बताया जा रहा है कि कर चोरी की गुप्त शिकायत के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। अधिकारियों ने जांच पूरी होने से पहले कोई भी जानकारी देने से इनकार किया है।

 

 

गुरुवार सुबह 9 बजे  एसी एसआईबी  विवेक मिश्रा के नेतृत्व में टीम किराना व्यापारी नसीम अहमद के यहां पर पहुंची। टीम ने स्टॉक रजिस्टर समेत अन्य कागजात कब्जे में ले लिए और कर्मचारियों की मौजूदगी में जांच की गई। कागजात के आधार पर मौके पर मौजूद स्टॉक का मिलान किया गया और टीम ने कर्मचारियों से पूछताछ भी की।टीम की सूचना कस्बे में फैलते ही,जांच के डर से व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।एसी एसआईवी विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि कि रूटीन वर्क है।दस्तावेजी जांच की जा रही है।

Leave a Comment