पक्षियों को पानी की व्यवस्था करने के लिए एसडीएम ने दिए निर्देश 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आंवला।एसडीएम नहने राम ने भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए नगर पालिका परिषद आंवला, नगर पंचायत सिरौली, नगर पंचायत बिशारतगंज के अधिशासी अधिकारी ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद, रामनगर, मझगवां के बीडीओ को निर्देश जारी किए है। एसडीएम ने पत्र जारी कर बताया कि वर्तमान में गर्मी बढ़ने लगी है जनपद का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। आने वाले सप्ताह में और गर्मी बढ़ने की आशंका है। गर्मी में मनुष्य विभिन्न प्रकार से प्यास बुझाकर पानी की मात्रा पूरी कर लेता है।

 

 

 

परंतु पशु पक्षी भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। प्यास ना बुझने से कई पशु और पक्षियों की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध जनों को घरों के आसपास पशु पक्षियों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अधिकारियों को भी पानी का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया है।

Leave a Comment