अर्बन प्राथ. स्वा. केन्द्र और सीएचसी पर आयुष्मान भवः साप्ताहिक मेला का आयोजन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आंवला। आंवला में लगे आरोग्य मेले में अर्बन प्राथ. स्वा. केन्द्र पर 20 पुरुष, 15 महिलाएं एवं 08 बच्चों सहित कुल 43 रोगियों को परीक्षण कर दवाइयों द्वारा उपचारित किया गया। 01 गर्भवती स्त्री को प्रसव पूर्व जांचे कराकर टीकाकरण भी किया गया। शिशुओं का टीकाकरण भी किया गया। 03 ज्वर से पीड़ित रोगियों की मलेरिया की जाँच कर दवा देकर उपचारित किया गया, 2 संदिग्ध क्षय रोगियों को जाँच कराकर उपचारित किया गया। आयुष्मान भवः मेला के अंतर्गत 194 आभा आई. डी. का सृजन किया गया एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए और 41 आयुष्मान कार्ड बनाये गए।

 

 

 

 

11 रोगियों को पोषण एवं खान पान संबधी सलाह दी गयी एवं 07 लाभार्थियों को परिवार नियोजन एवं प्रजनन पथ संक्रमण ( RTI & STI ) से बचाव के लिए काउंसलिंग की गयी। उनमे से 07 लोगों ने परिवार नियोजन सम्बंधी सेवाओं का लाभ उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी 32 रोगियों की जांच कर दवा देकर उपचारित किया गया।
आज के मेले में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ इंतजार हुसैन, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास यादव के अतिरिक्त फार्मासिस्ट नरेंद्र कुमार, किशन सिंह, अवशेष कुमार, वीरेंद्र नाथ चौधरी, डॉ देवेंद्र कुशवाहा, ए. एन. एम. रचना ऋषि, कुसुम दुबे, लैब टेक्नीशियन आकाश और राजेंद्र कुमार, छत्रपाल सिंह मौजूद रहे।

Leave a Comment