खानकाहे शाहजी रफीकुल औलिया (र०अ०) में 14 वां सलाना 3 रोज़ा उर्स का आगाज़.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

 

बरेली । खानकाहे शाहजी रफीकुल औलिया मोहम्मदिया क़दीरिया रफीकिया मुनीरिया मे हुजूर अलहाज अशशाह शाह जी रफीकुल औलिया (र० अ०) का तीन रोज़ा उर्स का आगाज़ 2 मार्च बरोज हफ्ता बाद नमाजे फज्र कुरान ख्वानी के साथ होगा ।
2 मार्च को बाद नमाज़े इशा शाहजी रफीकुल औलिया कॉन्फ्रेंस मनाई जाएगी जिसमे हज़रत मौलाना मोहम्मद सलीम साहब क़दीरी खातीब इमाम मस्जिद रफिक़ुल औलिया व हज़रत मौलाना साजिद साहब शेरी
शेरपुरी तशरीफ लाएंगे । शायरे इस्लाम हज़रत क़ारी यासीन साहब मोहम्मदी क़दीरी खातीब इमाम सुनहरी मस्जिद बरेली, हज़रत सय्यद मो० वसी साहब क़दीरी रफिक़ी व सरताज रफिक़ी मुनीरी तशरीफ लाएंगे।
3 मार्च बरोज इतवार बाद नमाज़े फजर कुरान ख्वानी होगी । इसके बाद ठीक 9:40 पर हजरत शाहजी रफीकुल औलिया (र०अ०) का विसाली क़ुल मनाया जाएगा । 3 मार्च को बाद नमाजे इशा अजीमुश्शान नातिया मुशायरा मनाया जाएगा।जिसमें मुशायेरे की निज़ामत जनाब हिलाल साहब बदायूनी करेगे। व दूर-दूर से शायरे इस्लाम तशरीफ़ लाएंगे ।
मिसरा तरहा रफीक़ुल औलिया के दर पे आ तेरा भला होगा।
4 मार्च बरोज़ पीर बाद नमाजे फज़्र कुरान ख्वानी होगी उसके बाद बाद नमाजे ज़ोहर उर्स की आखरी महफिल का आगाज़ होगा । हज़रत मुफ्ती अतीक़ साहब मुहम्मदी क़दीरी साहब पीलीभीती शिरक़त करेंगे । क़ुल शरीफ़ मे हज़रत सय्यद असलम मियां* बमिक़ि निशाती , हज़रत क़ारी आताउर्रह्मान साहब मुहम्मदी क़दीरी खलीफा हज़रत कुतुबुल अक़्ताब शाह मौलाना वाली मोहम्मद साहब मुहम्मदी क़दीरी (र०अ०) काशीपुरी शिर्क़त करेंगे । ठीक 4:15 मिनट पर हज़रत शाहजी रफीकुल औलिया (र०अ०) का आखरी क़ुल शरीफ मनाया जाएगा जिसमें दूर-दूर से मेहमान हजरत शिरकत करेगे । व उलमा किराम तक़रीर पेश करेगे व शायरे इस्लाम नातो मन्क़बत पेश करेंगे । उर्स शरीफ की क़यादत खनकाहे शाहजी रफिक़ुल औलिया के सज्जादनशीन हजरत मोहिब मियां साहब रफीक़ी कदीरी मोहम्मदी करेंगे। उर्स शरीफ मे नायब सज्जादा हज़रत फय्यूख अहमद रफिक़ी , जनाब हसीन मियां साहब मुहम्मदी क़दीरी साहेबजादे हज़रत शाहजी रफीक़ुल , जनाब जाहीर भाई ,जनाब जुनैद अख्तर रफीक़ी,जनाब नूर अहमद ,जनाब सय्यद मंसूर मियां साहब ,जनाब फैज़ी मुमताज़, जनाब नन्हे भाई ,जानब नबी हसन ,आदि शामिल रहे । क़ुल मे लंगरे आम का एहतमाम किया जाएगा ।

 

Leave a Comment