



बरेली। ज़िला कांग्रेस कमेटी बरेली के श्यामतगंज स्थित ज़िला कार्यालय पर बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर ज़िला कांग्रेस कमेटी बरेली के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी ने कहा कि पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है, अपराधी बेख़ौफ होकर प्रतिदिन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, एन सी आर बी के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश महिला अपराधों में नम्बर एक पर है, इसी रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में होने वाले अपराधों में 15 प्रतिशत अपराध उत्तर प्रदेश में होते है।
जिसका पहला ज्वलंत उदाहरण वाराणसी में बी एच यू की छात्रा के साथ गन पॉइंट पर की गई दुष्कर्म की घटना है, जिसमे 3 भाजपा के नेताओ की संलिप्तता पायी गई है, जिसकी पहचान पीड़िता ने भी की,आरोपियों की पुष्टि होने के बाद भी भाजपा द्वारा उन्हें मध्यप्रदेश चुनाव प्रचार में भेज दिया गया।कांग्रेस पार्टी इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है।और इसी संदर्भ में कांग्रेस पार्टी कल दिनांक 10/01/2024 को चौकी चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर धरना एवं प्रदर्शन करके ज्ञापन भी सौपेगी।प्रेस कांफ्रेंस में शामिल कांग्रेस जन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक छोटेलाल गंगवार,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी इस्लाम बब्बू,धर्मेंद्र देव शर्मा,ज़िला प्रवक्ता राज शर्मा,ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा,ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट,जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी,ज़िला महासचिव पाकीज़ा खान उपस्थित रहे।