



up के बरेली में एक शिक्षक की घिनौनी करतूत सामने आई है, यहां शिक्षक ने 13 साल के नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और लगातार धमकाता रहा। वहीं छात्र के गुमसुम रहने पर जब परिजनों ने उससे पूछा तो माजरा संज्ञान में आया । वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।थाना इज्जतनगर क्षेत्र के कक्षा 5 के छात्र के साथ उसी के टीचर आरबी सिंह लगातार कुछ महीनो से उत्पीड़न कर रहा था। छात्र घर में गुमसुम रहने लगा तो परिजनों ने उससे पूछा कि क्या बात है तो डरते डरते छात्र ने बताया कि उसके शिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में दिखता था। कहीं भी शिकायत करने पर डराता और धमकाता था । शिक्षक ने उसे घर से 9000 रुपए भी मंगवा कर ले लिए साथी छात्र की मां की अंगूठी भी छात्र से मंगवा कर एक सुनार के यहां बेच दी। सारी बात पता चलने पर जब छात्र के परिजनों ने उसके स्कूल के प्रधानाचार्य से बात की तो प्रधानाचार्य छात्र के माता-पिता को डराने धमकाने लगे और कहने लगे कि अगर मेरे स्कूल का नाम लिया तो अच्छा नहीं होगा मैं तुम लोगों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा।