



शीशगढ़। ग्राम बुझिया में स्थित प्राचीन शिव मन्दिर के पास खाली पड़ी भूमि को पड़ोसी गाँव के दबंगो ने जोतकर अपने खेत में मिला लिया है।जमीन को कब्जा मुक्त कराने को मन्दिर के सेवादार ने दर्जनो ग्रामीणो ने एसडीएम बहेड़ी से शिकायत की है।सेवादार कंचन लाल और ग्रामीणो के अनुसार ग्राम बुझिया में प्राचीन शिव मन्दिर के नाम ग्राम समाज की वर्षों से खाली पड़ी भूमि को पड़ोसी गाँव भीकमपुर के राजपाल सिंह,ओमपाल सिंह,विजयपाल सिंह और नैपाल सिंह ने जोतकर अपने खेत में मिला लिया है।शिकायत पर आरोपी झगड़ा करने को अमादा हो गए।जमीन को कब्जा मुक्त कराने को एसडीएम बहेड़ी से शिकायत की गई है।