



आंवला। आंवला थाना पुलिस ने बाइक लगाकर मोबाइल छीनने के मामले में दो आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा है।आंवला थाना क्षेत्र के गांव मनोना निवासी लेखराज ने पुलिस को बताया एचपी गैस गोदाम के सामने से होता हुआ मनोना की तरफ अपनी बाइक से जा रहा था तभी पीछे से एक बाइक आई जिस पर दो लोग थे और नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। उसने हमारी बाइक रोक ली और मेरी बाइक के आगे लगाकर खड़ी कर दी और बाइक से उतरकर मेरी जेब में रखा मोबाइल छीन लिया और पैसों के बारे में पूछने लगे। उनमें से एक बोला मोबाइल छीन ले नहीं तो लोग आ जाएंगे और भागने का प्रयास करने लगे। तब तक अन्य लोग आ गए और दोनों को पकड़ लिया पूछताछ में उन्होंने बताया बाइक की किस्त देने के लिए पैसों के लालच में मोबाइल छीना था। पुलिस ने पीड़ित के आधार पर पकड़े गए प्रर्मेंद्र और अमित निवासी ग्राम ओया थाना बिल्सी जिला बदायूं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा है।