



आंवला। एक विधवा ने जमीन विक्रेता पर तय की गई जमीन के स्थान पर दूसरी जमीन का बैनामा कराने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। आंवला क्षेत्र के गांव बचेरा निवासी चंद्रकली ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है उसने गांव के ही एक व्यक्ति से 13 दिसंबर 2013 को एक जमीन खरीदी थी उसने आरोप लगाया कि विक्रेता ने लेखक से मिलकर धोखे से तय जमीन के स्थान पर दूसरी जमीन का बैनामा करा दिया। आरोपी पर कार्यवाही करने की मांग की है।