



शीशगढ़।ग्रामीण की नावालिग बेटी को गाँव का युवक अपने चाचा और दोस्त की मदद से रात्रि में भगा ले गया।ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि 29 अप्रैल की रात में लगभग 1.30 बजे उसकी 17 वर्षीय बेटी को गाँव का आकिब अपने दोस्त हाशिम और चाचा आशिफ़ की मदद से बहला फुसला कर भगा ले गया।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।